सोनिया ने ‘उदयपुर नवसंकल्प’ के क्रियान्वयन के लिए कार्यबल गठित किया राष्ट्रीय May 24, 2022May 24, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 24 मई (ए) कांग्रेस ने उदयपुर चिंतन शिविर में किये गए फैसलों के क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को आठ सदस्यीय “कार्य बल-2024” का गठन किया, जिसमें पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है।