बेंगलुरु,12अगस्त एएनएस। बेंगलूर में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 60 से अधिक पुलिस के जवान घायल हो गए। इस घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस ने कांग्रेस विधायक श्रीनिवास के भतीजे को सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इस पोस्ट के बाद मंगलवार की देर रात बेंगलुरु में हिंसा भड़क उठी और गोलीबारी हुई।
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा, शहर में हिंसा से जुड़े मामलों में अब तक 110 लोगों को गिरप्तार किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर मुख्य आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।