आदमखोर तेंदुए ने हमला कर बुजुर्ग को मार डाला

राष्ट्रीय
Spread the love

गोपेश्वर, 30 नवंबर (ए) उत्तराखंड के चमोली जिले में नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग में पडने वाले एक गांव में सोमवार को एक आदमखोर तेंदुए ने हमला कर एक बुजुर्ग को मार डाला । वन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

घटना जोशीमठ क्षेत्र के फैंका गांव में हुई जहां 70 वर्षीय गंगा सिंह चौधरी राशन की खरीददारी के लिए बाजार गए और रास्ते में तेंदुए का शिकार बन गए।

सूचना मिलने पर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृतक का शव बरामद किया गया ।

फैंका गांव से जोशीमठ आने का रास्ता जंगल से गुजरता है और तेंदुए ने यहीं पर बुजुर्ग को मार डाला और शव को झाड़ियों में छुपा दिया ।

पार्क के प्रभागीय वनाधिकारी नंदा बल्लभ शर्मा ने ‘ बताया ‘‘गांव में तेंदुए का खतरा बना हुआ है जिसे देखते हुए तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरे लगाए जा रहे हैं और वन्यजीव रक्षक मौके पर तैनात किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सितंबर में भी तेंदुए के हमले से एक नेपाली मूल के व्यक्ति की जान चली गई थी।