चेन्नई,29 जुलाई एएनएस । द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी सहित देश के कई शीर्ष राजनीतिक नेताओं से फोन पर बात कर चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश में ओबीसी आरक्षण प्रदान करने के लिए केंद्र पर दबाव बढ़ाने में उनका सहयोग मांगा। पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि स्टालिन ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के अलावा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीसे भी बात की। मद्रास उच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वह मेडिकल प्रवेश के लिए तमिलनाडु द्वारा रखी गई अखिल भारतीय सीटों में ओबीसी आरक्षण प्रदान करने के मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए एक समिति का गठन करे।