कोरोना वायरस का कहर, 24 घंटे में 57 हजार से अधिक मामले आए, आंकड़ा 17 लाख के करीब पहुंचा

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली, 01 अगस्त (एएनएस )। भारत में अब कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। हर दिन पचास हजार से अधिक मामले आ रहे हैं। शनिवार को देश में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी उछाल है। इस तरह से देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गई है। 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 पॉजिटिव केस मिले हैं, वहीं 764 लोगों की मौतें हुई हैं। आज के आंकड़ों को मिलाकर देशभर में कोरोना वायरस के कुल 16,95,988 मरीज हो गए हैं। हालांकि, कोरोना के इन कुल आंकड़ों में 5,65,103 एक्टिव मरीज हैं और 10,94,374 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या देश में 36,511 हो गई है।