स्मिथ का भारत के खिलाफ पांचवां शतक, आस्ट्रेलिया के चार विकेट पर 389 रन खेल November 29, 2020November 29, 2020Asia News ServiceSpread the loveसिडनी, 29 नवंबर (ए) शानदार फार्म में चल रहे स्टीव स्मिथ के 64 गेंद में बनाये गये शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में चार विकेट पर 389 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।