लखनऊ,18 जून (ए) । उत्तर प्रदेश में लखनऊ-कानपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक घायल हुआ है। गंभीर हालत में अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार-शनिवार देर रात बंथरा थाना इलाके में कानपुर हाइवे पर ट्रेलर और टेम्पो की टक्कर में यह हादसा हुआ।मिल रही जानकारी के मुताबिक, रात करीब ढाई बजे पिकअप मैजिक से कुछ डीजे कर्मचारी हरदोई जा रहे थे। पिकअप मोहान पहुंची थी कि ओवरटेक करने के चक्कर में एक टैंकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग जख्मी हो गए। सभी घायल डीजे कर्मचारियों को अस्पताल लाया गया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ हुए इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोक प्रकट किया।
