देश का सबसे प्रदूषित शहर बना जौनपुर, बनारस दूसरे पायदान पर

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love

लखनऊ-वाराणसी-जौनपुर ,06 जनवरी एएनएस। वायु प्रदूषण में सुधार के 24 घंटे बाद ही बनारस देश का सर्वाधिक दूसरा प्रदूषित शहर बन गया। वहीं जौनपुर देश भर का सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा।
आईक्यूएयर की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जौनपुर का एक्यूआई 416 और वाराणसी का 337 रहा। मंगलवार की रात 10 आईक्यूएयर ने देश के 10 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची जारी की। इसमें जौनपुर, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, पटना और केराकत पहले पांच की सूची में शामिल हैं। 24 घंटे पहले वाराणसी जहां सातवें नंबर पर था वहीं मंगलवार को यह दूसरे पायदान पर पहुंच गया। शहर की आबोहवा की सेहत की बात करें तो नाटी इमली में तो सबसे खराब स्थिति कई दिनों से बनी है। नाटी इमली का एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार को 541 और लंका का एयर क्वालिटी इंडेक्स 464 रहा। वहीं अर्दली बाजार का एयर क्वालिटी इंडेक्स तीन सौ पहुंच गया था। एक जनवरी से ही बनारस की वायु गुणवता लगातार बिगड़ती जा रही है।