हाथरस मामले पर प्रियंका ने फिर योगी सरकार पर साधा निशाना, पूछा- कब होगी न्यायिक जांच ?

राष्ट्रीय
Spread the love


लखनऊ,05 अक्टूबर एएनएस । कांग्रेस ने हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में सोमवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा और यह सवाल किया कि इस घटना की न्यायिक जांच कब होगी और जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को कब हटाया जाएगा। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा पीड़िता के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कल उप्र के सीएम साहब ने संवाद से समस्याओं को हल करने की बात कही। तो क्या वो पीड़ित परिवार की बात सुनेंगे? हाथरस डीएम पर कार्रवाई कब? न्यायिक जांच के आदेश कब?’’ 

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘न्याय की पहली सीढ़ी है पीड़ित लड़की की बात सुनना। वास्तविकता ये है कि भाजपा आज भी लड़की के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है।’’ पार्टी प्रवक्ता और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख सुष्मिता देव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये मांगें सिर्फ प्रियंका गांधी जी की नहीं, बल्कि हाथरस की पीड़िता के परिवार की तरफ से की गई हैं।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘परिवार को धमकाने वाले डीएम कुर्सी पर क्यों बैठे हैं? न्यायिक जांच कब होगी?’’ सुष्मिता देव ने कहा, ‘‘डीएम को तत्काल हटाना चाहिए और जांच होने तक उन्हें कोई पद नहीं मिलना चाहिए। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए क्योंकि प्रशासन की तरफ से मामले को दबाने की कोशिश की गई।