हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरकार की स्थिरता पर टिप्पणी करने से इनकार किया राष्ट्रीय March 4, 2024March 4, 2024Asia News ServiceSpread the loveशिमला: चार मार्च (ए) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बीते कुछ दिनों से कहते आ रहे थे कि उनकी सरकार स्थिर है और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी लेकिन उन्होंने सोमवार को अपनी सरकार की स्थिरता पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।