हिमाचल प्रदेश सरकार तलाकशुदा और एकल महिलाओं के आवास के लिए जल्द योजना शुरू करेगी : सुक्खू राष्ट्रीय January 16, 2024January 16, 2024Asia News ServiceSpread the loveशिमला: 16 जनवरी (ए) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कहा कि ‘‘ मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’ के जरिये विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को घर बनाने के लिए जल्द ही वित्तीय मदद दी जाएगी।