शराब माफियाओं से 1000 लीटर अवैध एल्कोहल व 312 शीशी अपमिश्रित शराब व चार चारपहिया वाहन बरामद

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love


गाजीपुर,05 अप्रैल एएनएस। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद मे कानून व्यवस्था बनाये रखने व अवैध शराब बनाने व बेचने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में खानपुर थाना पुलिस को भारी सफलता मिली है।
खानपुर थाना पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1000 लीटर अवैध एल्कोहल व 312 शीशी अपमिश्रित शराब, चार चारपहिया वाहन बरामद किया है।
बताते चलें कि रविवार को थाना प्रभारी खानपुर मय हमराहीयान के साथ बुढीपुर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान तीन वाहन एक साथ आते हुए दिखाई दिए जिन्हे रोककर एक वाहन को चेक किया जाने लगा तो पीछे चल रहे दो वाहनों के ड्राइवर वाहन छोड़कर भागने लगें। पुलिस टीम द्वारा सघनता से चेकिंग किया तो तीनो वाहनों मे अवैध अपमिश्रीत शराब बरामद हुई। जब अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसमे एक अभियुक्त राहुल यादव निवासी ग्राम मधुबन थाना खानपुर ने बताया कि मैं अपने घर पर ही अल्कोहल व सेन्थेटीक रंग मिला कर हम लोग अंग्रेजी व देशी शराब का अवैध निर्माण करते है तथा इन्हे आस-पास बेच देते है। आज भी हम लोग जनपद वाराणसी से यह एल्कोहल, खाली शीशी, रैपर, ढक्कन आदि लेकर अपने घर जा रहे थे।उसने बताया कि हमसे पहले ही एक व्यक्ति जिसका नाम युधिष्ठिर यादव उर्फ बागी है, वह एक पिकअप पर अल्कोहल लेकर जा चुका है तथा घर पर मौजूद है और कुछ अपमिश्रित शराब घर पर भी रखी हुई है।
अभियुक्त द्वारा बताये गये स्थान पर जब पुलिस टीम ने दबिश दी तो वहां एक मैजिक वाहन खड़ा मिला जिसमें एक ड्रम मे 200 लीटर एल्कोहल भरा था अभियुक्त के घर की तलाशी ली गई तो उसमें दो ड्रम में लगभग 400 लीटर एल्कोहल, 548 शीशी खाली तथा 1488 ढक्कन तथा रैपर,दो शराब मापने का यंत्र व एक पैकिंग मशीन इत्यादि उपकरण बरामद हुए।
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग इस 1000 लीटर एल्कोहल व सेंथेटीक रंग से लगभग 4000 हजार लीटर शराब तैयार करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम मधुबन थाना खानपुर के अतिरिक्त सूरज राजभर पुत्र रामजी राजभर ग्राम तड़िया पंचकोशी रोड थाना सारनारथ वाराणसी,
विक्की उर्फ विकास जायसवाल निवासी पहड़िया अकथा थाना सारनाथ वाराणसी तथा युधिष्ठिर यादव उर्फ बागी पुत्र श्रवण कुमार निवासी सिंहपुर थाना सैदपुर गाजीपुर रहे।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना पर धारा 419,420,467,468, 471,272 भा.द.वि. व 60(क) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष खानपुर जितेन्द्र बहादुर सिंह,उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, निजामुद्दीन सिद्वीकी, बलवन्ता यादव, अनूप यादव तथा सुनील कुमार शुक्ला,आरक्षीगण कुन्ज बिहारी गौड़, आकाश सिंह, अजय कुमार यादव, राकेश कुमार,कृष्ण कुमार, सुर्य पाल, राजकुमार यादव तथा महिला आरक्षी नमिता सिंह व प्रियकां सिंह थाना खानपुर गाजीपुर रहीं।