बेंगलुरु: 14 सितंबर (ए)) मादक पदार्थ तस्करों के साथ कथित सांठगांठ के लिए चामराजपेट निरीक्षक टी. मंजन्ना सहित 11 पुलिसकर्मियों को विभागीय जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार निलंबित किये गए पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल रमेश, कांस्टेबल शिवराज, मधुसूदन, प्रसन्ना, शंकर बेलागली, आनंद और जग जीवनराम नगर पुलिसकर्मी बसवनगुड़ी गौड़ा, कुमार और आनंद शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस रैकेट का पर्दाफाश 22 अगस्त को हुआ था, जब राजराजेश्वरी नगर पुलिस ने छह तस्करों को छात्रों समेत ग्राहकों को प्रतिबंधित नशीली गोलियां बेचते हुए पकड़ा था। सूत्रों के अनुसार लगभग 1,000 गोलियां जब्त की गई थीं।
सूत्रों के अनुसार, जांच से पता चला कि आरोपी पुलिसकर्मी तस्करों के साथ नियमित संपर्क में थे, कथित तौर पर हर महीने राशि वसूलते थे और उनके साथ पार्टी भी करते थे। सूत्रों के अनुसार, इसकी वजह से गिरोह पश्चिमी संभाग और उसके आसपास खुलेआम काम करता था।