महाराष्ट्र में पुलिस मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर,शव बरामद

राष्ट्रीय
Spread the love


गढ़चिरौली(महाराष्ट्र) 21मई (ए)। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक दर्जन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार  पुलिस की सी-60 यूनिट ने गढ़चिरौली के एटापल्ली के वन क्षेत्र में अभी तक 13 नक्सलियों को मार गिराया है। न्यूज एजेंसी ने गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल के हवाले से यह जानकारी दी है।
गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली के वन क्षेत्र से शुक्रवार को कम से कम 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जहां महाराष्ट्र पुलिस की सी -60 इकाई और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। गढ़चिरौली के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) संदीप पाटिल के अनुसार, ऑपरेशन महाराष्ट्र पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता थी और संभावना है कि मुठभेड़ में और नक्सलियों का सफाया हो।