यूपी में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 13,685 नये मामले, 72 की हुई मौत

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 12 अप्रैल (ए)। यूपी में बीते 24 घंटे में 72 लोगों की कोरोना से जान चली गई। वहीं 13685 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।  इससे पहले रविवार को 15353 मामले सामने आए थे। 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 9224 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के 13685 नए मरीजों के साथ ही 3197 मरीज ठीक हुए हैं। प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 81576 हो गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 81,576 है। कल प्रदेश में 1,93,379 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 89,000 से ज्यादा सैंपल की जांच RT-PCR के जरिए की गई है। अब तक प्रदेश में 3,69,54,537 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ अब तक 75,76,365 लोगों को दी जा चुकी है। वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक 12,70,243 लोगों को लगाई जा चुकी है। 
वहीं, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि सीएम योगी ने कोविड अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की उपलब्धता के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रतिदिन 1,50,000  RT-PCR टेस्ट करने के निर्देश भी दिए गए हैं।