2014 से पहले देश की जनता में व्यवस्था के खिलाफ असंतोष की भावना थी: आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश गाजियाबाद November 1, 2023November 1, 2023Asia News ServiceSpread the loveगाजियाबाद / लखनऊ, एक नवंबर (ए) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि 2014 से पहले इस देश के नागरिकों में व्यवस्था के खिलाफ असंतोष की भावना थी जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभालने के बाद बदल दी है।.