मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 2332 नए मामले

भोपाल मध्य प्रदेश
Spread the love

भोपाल, 31 मार्च (ए) मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2332 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,95,511 हो गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या 3,986 हो गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 643 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 498 एवं जबलपुर में 161 नये मामले सामने आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,95,511 संक्रमितों में से अब तक 2,74,429 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 17,096 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को 1261 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।