25 वर्षीय एक युवक की उसके दोस्त ने की हत्या

झारखण्ड रांची
Spread the love

जमशेदपुर: 10 जुलाई (ए) झारखंड के जमशेदपुर में झगड़े के बाद 25 वर्षीय एक युवक की उसके दोस्त ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात कैरेज कॉलोनी मैदान के समीप उस वक्त हुई जब शुभम कुमार और उसके तीन दोस्त शराब पी रहे थे।बर्मामाइन्स थाने के प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि शुभम के एक दोस्त ने बंदूक निकाली और उसपर गोली चला दी।उन्होंने बताया कि उनके बीच झगड़ा क्यों हुआ था, इसका पता नहीं चल पाया है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुभम को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।