देश में कोरोना के आए 2,59,591 नये मामले,मौत का आंकड़ा नही हो रहा कम

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली, 21 मई (ए)। भारत में कोरोना के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है। इसमें थोड़ी राहत देखने को मिल रही है बीते 24 घंटे में 4209 लोगों की जानें गईं हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,59,591 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान कोविड19 महामारी से 4209 लोगों ने जान गंवाई है। भारत में कोरोना के 2,59,591 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,60,31,991 हुई। 4,209 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,91,331 हो गई है।

3,57,295 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,27,12,735 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,27,925 है।