देश में कोरोना वायरस के 3.49 लाख नये मामले,2760 से अधिक की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (ए)। कोरोना के कहर से देश को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। लगातार चौथे दिन देश में कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और ऐसा आज तक दुनिया के किसी देश में नहीं हुआ है। शनिवार को देश में 3.49,691मामले सामने आए हैं और 2767 लोगों की मौत हुई है।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,49,691 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 हुई। 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है।