यूपी में 38 पीसीएस अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 11 सितम्बर (ए)। यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले नियुक्ति विभाग ने 38 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिये, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया। यह जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि नियुक्ति विभाग के अधिकारी दिनभर तबादलों को छिपाते रहे।
विधानसभा चुनाव से पहले एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय से जमे आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को हटाया जाना है। नियुक्ति विभाग ने ऐसे करीब सवा सौ अफसरों की सूची तैयारी की है। इसके आधार पर नियुक्ति विभाग ने तबादलों का दौर शुरू कर दिया है। पहले चरण में 38 पीसीएस अफसरों को तबादला किया गया है। तबादला किये गये अफसरों में
विश्व भूषण मिश्रा एडीएम टीजी से अपर निदेशक नागरिक उड्डयन निदेशालय लखनऊ, हिमांशु कुमार गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट कानपुर से एडीएम ट्रांस गोमती लखनऊ, अमित कुमार अपर नगर आयुक्त लखनऊ से एडीएम (ई) रायबरेली भेजे गए हैं। पंकज कुमार वर्मा एडीएम एफआर से इसी पद पर महराजगंज, प्रदीप कुमार एसडीएम चंदौली से सिटी मजिस्ट्रेट बलिया, शैलेंद्र कुमार सिंह एडीएम सिटी गाजियाबाद से ओएसडी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के पद पर भेजे गए हैं।
प्रदीप वर्मा एसडीएम उन्नाव से सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़, राजीव पांडेय एसडीएम एटा से सिटी मजिस्ट्रेट बरेली, विपिन कुमार सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद से एडीएम सिटी गाजियाबाद, अविनाश त्रिपाठी ओएसडी ग्रेटर नोएडा से सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद और राकेश सिंह एडीएम गोंडा से इसी पद पर सोनभद्र भेजे गए हैं। इसके अलावा विनीत सिंह एडीएम सिटी गोरखपुर, नागेंद्र सिंह एडीएम देवरिया, अमित भट सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ व राम भरत तिवारी एडीएम एफआर सीतापुर बनाए गए हैं।