नई दिल्ली,16 मई (ए) । गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एजीएमयूटी कैडर में बड़ा फेरबदल करते हुए दो अतिरिक्त मुख्य सचिवों और एक मुख्य सचिव सहित दिल्ली सरकार के कई शीर्ष नौकरशाहों को अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थानांतरित कर दिया है। दिल्ली सरकार के वित्त और राजस्व विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत अरुणाचल प्रदेश गोवा मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष चंद्र वर्मा को जम्मू कश्मीर स्थानांतरित कर दिया गया।
पर्यावरण एवं वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार सिंह को भी जम्मू कश्मीर भेजा गया है, जबकि सतर्कता विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार को मिजोरम भेजा गया है। सिंह 1995 बैच के अधिकारी हैं, जबकि कुमार 1999 बैच के अधिकारी हैं।
विशेष सचिव गृह के एम उप्पू (2009 बैच) को पुडुचेरी और विशेष सचिव परिवहन (2008 बैच) को अंडमान एवं निकोबार स्थानांतरित किया गया है।
इस बीच, 2005 बैच के अधिकारी विजय कुमार बिधूड़ी (जिन्होंने कश्मीर में संभागीय आयुक्त के रूप में कार्य किया था) को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि 2000 बैच की अधिकारी दिलराज कौर अंडमान एवं निकोबार से स्थानांतरण के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट आएंगी, जहां उन्होंने पहले विभिन्न पदों पर कार्य किया था।
दिल्ली से स्थानांतरित किए गए एजीएमयूटी कैडर के अन्य आईएएस अधिकारियों में चंचल यादव, विनोद कावले (दोनों 2008 बैच के अधिकारी) और नवीन एस एल, 2012 बैच के अधिकारी शामिल हैं।
2012 बैच के अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा को गोवा से दिल्ली स्थानांतरित किया गया।
विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से दिल्ली स्थानांतरित किए गए एजीएमयूटी कैडर के अन्य आईएएस अधिकारियों में 2012 बैच के कृष्ण कुमार सिंह और ए नेदुनचेझियान, 2009 बैच के अधिकारी रमेश वर्मा और 2004 बैच के अधिकारी पांडुरंग के पोले शामिल हैं। इसके अलावा
केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शुक्रवार को एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 40 आईएएस और 26 अफसरों के तबादले और नियुक्तियां की हैं। मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2012 बैच के अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को दिल्ली भेजा गया है, जो अभी अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परवार कल्याण विभाग में सचिव हैं। वहीं, लोअर दिबांग वैली के उपायुक्त सौम्य सौरव (2014 बैच), राजधानी ईटानगर के उपायुक्त तालो पोटोम और लोहित के उपायुक्त शाश्वत सौरभ (दोनों 2016 बैच) का भी तबादला दिल्ली कर दिया गया।गोवा में कार्यरत तीन आईएएस अधिकारियों स्नेहा सूर्यकांत गिट्टे और अश्विन चंद्रु ए (दोनों 2019 बैच) और यशस्विनी बी (2020) को अरुणाचल भेजा गया है।वहीं, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में 2013 बैच के शरद भास्कर दराड़े को दिल्ली भेजा गया है। दराड़े इस समय राज्यपाल के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। उनके साथ 2014 बैच के महेश कुमार बर्णवाल को भी दिल्ली भेजा गया है। ईटानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित राजबीर सिंह, विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईटी) के एसपी अनंत मित्तल (दोनों 2015 बैच) और पश्चिम सियांग के एसपी अभिमन्यु पोसवाल (2018 बैच) का भी तबादला दिल्ली कर दिया गया है। वहीं, दिल्ली में तैनात आईपीएस अधिकारी देवेश कुमार महला (2012 बैच), सुरेंद्र चौधरी (2013), और अनुराग द्विवेदी (2020) को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है। साथ ही, मिजोरम में तैनात 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवेंदु भूषण को भी अब अरुणाचल प्रदेश में तैनाती दी गई है।