वडोदरा: 20 सितंबर (ए)) गुजरात के वड़ोदरा शहर के जूनीगढ़ी इलाके में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शुक्रवार देर रात हुए दंगे के बाद पुलिस ने शनिवार को लगभग 50 लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पथराव में पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग घायल हुए, हालांकि स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग पंडाल की ओर पथराव कर रहे हैं और वहां हाथापाई भी हो रही है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि विवाद की जड़ में एक सोशल मीडिया पोस्ट है, जिसे आपत्तिजनक माना गया है। यह पोस्ट किसने किया और कहां से शुरू हुआ, इस पर जांच जारी है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर दो एफआईआर दर्ज की गई हैं और जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया पर फैल रहे किसी भी तरह के भड़काऊ कंटेंट को लेकर सतर्क रहने की भी चेतावनी दी गई है।