समलैंगिक छात्र का दावा ‘अनुचित’ पोशाक के कारण कार्यक्रम में जाने से रोका

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई, 29 मार्च (ए) ।मुंबई के ‘टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज’ (टीआईएसएस) के छात्र संघ अध्यक्ष ने दावा किया है कि संस्थान परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान ‘अनुचित’ पोशाक को लेकर उसके साथ भेदभाव किया गया। खुद को समलैंगिक (क्वीर) मानने वाले छात्र ने आरोप लगाया कि संस्थान का पहनावे को लेकर यह रवैया सही नहीं है। .

वहीं, टीआईएसएस के एक प्रोफेसर ने कहा कि संस्थान अपनी समावेशी प्रकृति के लिए जाना जाता है और यदि इस तरह की कोई घटना हुई है जहां किसी छात्र के साथ भेदभाव किया गया है तो वे इस मामले को देखेंगे।.