मूकबधिर किशोरी से बलात्कार के आरोप में 70 साल के बुजुर्ग पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश बांदा
Spread the love

बांदा (उप्र): 30 सितंबर (ए)) चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में एक 13 साल की किशोरी के साथ बलात्कार के आरोप में 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सत्यपाल सिंह ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से मंगलवार को बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र में 13 साल की एक मूकबधिर लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग कल्लू राजपूत नामक व्यक्ति ने शनिवार की शाम बलात्कार किया। इस संबंध में थाने में रविवार को मामला दर्ज किया गया है।वहीं, पहाड़ी थाने की प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनुपमा तिवारी ने बताया कि यह घटना शनिवार की शाम को हुई। मूकबधिर लड़की अपने दरवाजे पर खेल रही थी तभी पड़ोस का रहने वाला कल्लू राजपूत (70) उसे बहला-फुसलाकर घर के पीछे ले गया और कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पीड़ित लड़की की मां की तहरीर पर रविवार को मामला दर्जकर सोमवार को मूकबधिर भाषा के विशेषज्ञ की मदद से अदालत में पीड़िता का बयान दर्ज करवाया गया तथा उसका चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।