यूपी में कोरोना के 24 घंटे में 29 हजार 824 नए मामले मिले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 28 अप्रैल (ए)। यूपी में बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 29 हजार 824 नए केस सामने आए हैं। एक दिन पहले 32933 केस मिले थे। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में 3109 केस कम हुए है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बुधवार को ज्यादा रही। 35 हजार 903 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। एक दिन पहले प्रदेश में एक लाख 86 हजार 588 सैंपल्स की जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यूपी में 99,75,626 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वैक्सीन की दूसरी डोज भी 2113088 लोगों को दी जा चुकी है।