विरुधुनगर,12 फरवरी (ए)। तमिलनाडु के विरुधुनगर में शुक्रवार को एक पटाखे की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में कई लोगों की मौत हो गई तो कई गंभीर रूप से घायल हैं। सत्तुर के पास अचानकुलम स्थित फैक्ट्री में आग के बाद कई धमाके हुए। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई तो 20 से अधिक घायल हुए हैं। पीएम मोदी ने घटना पर शोक जताया है।
