नशे में धुत व्यक्ति महिला मित्र की चिता पर कूदा, लोगों ने पकड़ कर पीटा राष्ट्रीय June 10, 2025June 10, 2025Asia News ServiceSpread the loveनागपुर: 10 जून (ए) नागपुर में नशे में धुत एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर चुकी 19 वर्षीय प्रेमिका के अंतिम संस्कार के दौरान चिता में कूदने की कोशिश की, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।