दवा फैक्टरी में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 34 हुई: अधिकारी

राष्ट्रीय
Spread the love

संगारेड्डी (तेलंगाना): एक जुलाई (ए)।) तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में पशम्यलारम में ‘सिगाची इंडस्ट्रीज’ के दवा संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने ‘ बताया, ‘‘मलबे को हटाते समय उसके नीचे कई शव बरामद किए गए हैं। मलबे से 31 शव निकाले गए हैं, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बचाव अभियान का अंतिम चरण अब भी जारी है।’’