हैदराबाद: 27 जुलाई (ए) तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में एक सरकारी बालिका आवासीय विद्यालय की 60 से अधिक छात्राओं को रात का खाना खाने के बाद उल्टी होने की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, उय्यालवाड़ा स्थित आवासीय विद्यालय में शनिवार रात खाना खाने के बाद 64 छात्राएं बीमार पड़ गईं जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद इनमें से 50 छात्राओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि छात्राओं को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायतों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से 50 छात्राओं को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार खराब दही को छात्राओं के बीमार पड़ने का कारण माना जा रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के संबंध में जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों और पेयजल के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर घटना का सही कारण पता चल सकेगा और तदनुसार आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी।