छात्रावास में छात्रा फंदे से लटकी मिली

झारखण्ड रांची
Spread the love

रांची: एक सितंबर (ए)झारखंड की राजधानी रांची स्थित एक निजी छात्रावास के कमरे में सोमवार को छत्तीसगढ़ की रहने वाली 19 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतका छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की रहने वाली थी और रांची के एक निजी महाविद्यालय में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी।उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि युवती ने फंदे से लटकर आत्महत्या हत्या की।

लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने ‘ बताया, ‘‘कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि उसके इस कदम के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं है। हालांकि, हम हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मृतका के कमरे में रहने वाली एक अन्य लड़की से मिली।

साथ रहने वाली लड़की ने पुलिस को बताया कि वह सुबह कोचिंग गई थी और युवती कमरे में अकेली थी।

सिंह ने बताया कि पीड़िता के माता-पिता के बयान के अनुसार, लड़की पढ़ाई के कारण तनाव में थी।