झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विश्वास मत में हिस्सा लेने विधानसभा पहुंचे

झारखण्ड रांची
Spread the love

रांची: पांच फरवरी (ए) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के गिरफ्तार नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के विश्वास मत में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को यहां विधानसभा पहुंचे।

रांची में एक विशेष अदालत ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को विश्वास मत में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। उन्हें अदालत ने दो फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया था।

हेमंत सोरेन ने विशेष पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में हेमंत ने चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली नयी सरकार के विश्वास मत में भाग लेने की अनुमति मांगी थी।

सोरेन ने अदालत के समक्ष दलील दी कि वह विधानसभा के सदस्य हैं और उन्हें विशेष सत्र में भाग लेने का अधिकार है।

झामुमो के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद दो फरवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।