खड़े ट्रक से टकरा जाने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत, एक अन्य घायल

अमेठी उत्तर प्रदेश
Spread the love

अमेठी, (उप्र) 27 सितंबर (ए) अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली-सुल्तानपुर राजमार्ग पर शनिवार को खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक जायस थाना क्षेत्र के हकीम का पुरवा निवासी रवि कुमार (22) आज सुबह अपने एक रिश्तेदार को लेने गया था और जब वह वापस आ रहा था: तभी उसकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में टकरा गयी। इस हादसे में रवि की मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठा उसका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया।रविवार को रवि की बहन की सगाई का कार्यक्रम था, जिसकी तैयारी में परिवार लगा था।गौरीगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घायल का जिला अस्पताल रायबरेली में इलाज चल रहा है।