दुष्कर्म पीड़िता ने एडीजी कार्यालय में खाया जहर,मचा हडकंप

उत्तर प्रदेश बरेली
Spread the love

बरेली (उप्र), छह मार्च (ए) दुष्कर्म के कथित मामले में कार्रवाई न होने से परेशान पीड़िता ने सोमवार को अपर महानिदेशक पुलिस (एडीजी), बरेली के कार्यालय में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।.

बरेली के पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी बताया कि पीड़िता सोमवार को अपर महानिदेशक पुलिस कार्यालय आयी थी । उन्होंने बताया कि वह किसी प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई के लिए आयी थी, जहां उसने जहर खा लिया। उन्होंने बताया कि तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत स्थिर है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में प्रारंभिक जांच हो चुकी है, जिसमें आरोप सही नहीं पाया गया। घटना के तार बरेली के बारादरी थाने से भी जुड़े हैं। यहां 28 फरवरी को शानू ठाकुर नाम के व्यक्ति ने दुष्कर्म के मामले में कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। पीड़ित युवती शानू ठाकुर के मामले में वादी महिला और उसके पिता व परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट कराना चाहती है। यह सभी लोग सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के उसी गांव के निवासी हैं, जहां यह लड़की रहती है। उस वक्त मामला बारादरी थाने में दर्ज हुआ था। एडीजी के पीआरओ गीतेश कपिल ने बताया कि युवती ने किस वक्त और कहां जहर खाया इसकी पुष्टि नहीं हो रही। जब यह घटना बताई गई तो करीब 15 मिनट तक उन्होंने भी उससे बात की। एहतियात के तौर पर उसे जिला अस्पताल भेजा है, उसकी हालत ठीक है।