नयी दिल्ली: 29 सितंबर (ए)) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई को 45 साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को डीडीयू मार्ग पर अपना स्थायी ठिकाना मिल गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक समारोह में, दक्षिण भारतीय वास्तुकला की झलक से युक्त, अत्याधुनिक सुविधाओं वाली इस पांच मंजिला इमारत का उद्घाटन किया।
इस समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कई केंद्रीय मंत्री, पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता शामिल हुए.
पार्टी नेताओं ने बताया कि दिल्ली भाजपा कार्यालय दिवाली के आसपास पंडित पंत मार्ग स्थित अपने वर्तमान स्थान से नए भवन में स्थानांतरित होना शुरू हो जाएगा.
भाजपा की दिल्ली इकाई का कार्यालय वर्तमान में लुटियंस दिल्ली में पंडित पंत मार्ग पर गुरुद्वारा रकाबगंज के पास एक बंगले में स्थित है.
सचदेवा ने कहा, “मैं दिल्ली भाजपा के इस स्थायी कार्यालय के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। पुराना कार्यालय कई वर्षों तक अजमेरी गेट चौक, पंत मार्ग से संचालित होता रहा। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थायी कार्यालय भवन के अभाव में होने वाली पीड़ा से राहत मिली है.
भाजपा नेताओं ने बताया कि नए पार्टी कार्यालय भवन में दक्षिण भारतीय वास्तुकला के तत्व समाहित हैं, जिसके प्रवेश द्वार और अग्रभाग पर ऊंचे स्तंभ हैं.
एक बयान के मुताबिक, 825 वर्ग मीटर में फैली पांच मंजिला इस इमारत में अग्रभाग, प्रवेश द्वार और स्तंभों सहित 30,000 वर्ग फुट का निर्मित क्षेत्रफल शामिल है.
पार्टी नेताओं ने बताया कि इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है और यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है.