गाजियाबाद: 30 सितंबर (ए)) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने कथित तौर पर नफरत फैलाने वाला वीडियो सार्वजनिक होने के बाद खोड़ा से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी परवेज अली (25) पर नफरत फैलाने का आरोप है।