तेज प्रताप महुआ से लड़ेंगे बिहार चुनाव, उनकी पार्टी ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की

पटना बिहार
Spread the love

पटना: 13 अक्टूबर (ए)) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आगामी बिहार विधानसभा चुनाव महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनकी नवगठित पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) ने सोमवार को 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

राज्य के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मई माह में अपने पिता द्वारा राजद से निष्कासित किए जाने के बाद यह नई पार्टी बनाई है।जेजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। तेज प्रताप इससे पहले 2015 में महुआ से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2020 के चुनाव में राजद ने उन्हें हसनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था।

जेजेडी ने जिन अन्य उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें मधेपुरा से संजय यादव, नरकटियागंज से तौरीफ रहमान, बरौली से धर्मेंद्र और कुचायकोट से ब्रज बिहारी भगत शामिल हैं। तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए राजद से निष्कासित कर दिया गया था। यह कार्रवाई उस समय हुई थी जब उन्होंने सोशल मीडिया पर “अनुष्का नाम की एक महिला से संबंध होने” की बात स्वीकार की थी। हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट हटाते हुए दावा किया कि उनका अकाउंट “हैक” कर लिया गया था।

लालू प्रसाद ने भी उनके “गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार” के कारण सार्वजनिक रूप से उनसे दूरी बना ली है। पार्टी से निष्कासन के कुछ दिन बाद तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि उनके और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच “दरार पैदा करने की साजिश” रची गई है। लालू प्रसाद के 9 बच्चों में से चार राजनीति में सक्रिय हैं, जिनमें तेज प्रताप और तेजस्वी दोनों शामिल हैं।