बहराइच में जरवलरोड क्षेत्र के एक गांव में कथित रूप से पत्नी के अवैध संबंधों के चलते उसकी हत्या करके घर में ही शव दफनाने के आरोपी पति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हरियाणा में मजदूरी करने वाले बहराइच जिले के ग्राम अहाता के मजरा नरपतपुरवा निवासी हरिकिशन नामक व्यक्ति की पत्नी फूला देवी (45) छह अक्टूबर से लापता थी और गत 13 अक्टूबर को देवी के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।उन्होंने बताया कि मामला तब उजागर हुआ जब शुक्रवार सुबह फूला देवी के भाई ने आरोपी के बिस्तर के नीचे मिट्टी का नया लेप देखा और पुलिस को सूचना दी। कुशवाहा के मुताबिक, शुक्रवार शाम पुलिस ने खोदाई कराई तो लगभग पांच छह फुट नीचे से फूला देवी का सड़ा-गला शव बरामद हुआ और तब तक हरिकिशन मौके से फरार हो चुका था।उन्होंने बताया कि मामला तब उजागर हुआ जब शुक्रवार सुबह फूला देवी के भाई ने आरोपी के बिस्तर के नीचे मिट्टी का नया लेप देखा और पुलिस को सूचना दी। कुशवाहा के मुताबिक, शुक्रवार शाम पुलिस ने खोदाई कराई तो लगभग पांच छह फुट नीचे से फूला देवी का सड़ा-गला शव बरामद हुआ और तब तक हरिकिशन मौके से फरार हो चुका था।कुशवाहा ने बताया कि गुमशुदगी की प्राथमिकी को हत्या के मुकदमे में परिवर्तित करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गयी थी और उसे मंगलवार को बाराबंकी जिले के दुर्गापुर तपेसिपाह से गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि पूछताछ में हत्यारोपी हरिकिशन ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि हरियाणा से लौटने पर उसने अपनी पत्नी को गुड्डू नामक युवक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा था और इससे नाराज होकर उसने फूला की हत्या करने के बाद शव को अपने कमरे में ही दफना दिया था।