गुरुग्राम: 30 अक्टूबर (ए) ) दिवाली की रात द्वारका एक्सप्रेसवे पर चलती कार की छत पर पटाखे फोड़ने के आरोप में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
) दिवाली की रात द्वारका एक्सप्रेसवे पर चलती कार की छत पर पटाखे फोड़ने के आरोप में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम के बजघेड़ा गांव निवासी कपिल राणा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उसकी एसयूवी जब्त कर ली गयी।
पुलिस के अनुसार, कार की छत पर पटाखे फोड़ने का यह करतब वीडियो में रिकार्ड किया गया और सोशल मीडिया पर कई बार पोस्ट किया गया।
पुलिस ने बताया कि वीडियो में दो लोग एसयूवी की छत पर पटाखे फोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक अन्य व्यक्ति कार की ड्राइवर सीट से हाथ बाहर निकालकर पटाखे फोड़ता नजर आ रहा है।
इस मामले में 23 अक्टूबर को बजघेड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

 
						 
						