अखिलेश ने उठाये एसआईआर पर सवाल, लगाया विधानसभा चुनाव में ‘वोट चोरी की तैयारी’ का आरोप

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: 10 नवंबर (ए)) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि राज्य में अगले विधानसभा चुनाव से 427 दिन पहले ही ‘वोट चोरी, डकैती और बेईमानी’ की तैयारी की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने यहां प्रेस वार्ता में कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया में ईआरओ (निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी) स्तर का कोई भी अधिकारी ‘पीडीए ‘ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) समुदाय का नहीं है।