यूपी में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,979 नए मामले मिले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 29 अक्टूबर एएनएस। यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले गिरावट आई है। रिकवरी रेट भी पहले से बेहतर हुआ है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के प्रदेश में एक हजार 979 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि दो हजार 465 लोगों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि लगातार 42 दिन बाद गुरुवार को एक्टिव केसों में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 93.33 प्रतिशत तक हो गया है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यह सब कोविड-19 की जांच बढ़ाने से संभव हुआ है। एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में 1,38,027 सैंपल की जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि अब तक कुल एक करोड़ 45 लाख 69 हजार 242 सैंपल की जांच की जा चुकी है।