जौनपुर के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियां रवाना

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love


जौनपुर, 02 नवम्बर (एएनएस)। यूपी के जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा का उपचुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री का वितरण सोमवार को सुबह नौ बजे से शुरू हुआ इसके बाद पार्टियां मतदेय स्थलों के लिए रवाना हो गई । चौकिया स्थित नवीन मंडी स्थल में सेक्टरवार बने कॉउंटर से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवी पैट और अन्य स्टेशनरी सामग्री प्रदान की गई। इसके बाद उन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में तय रूट के वाहन में सवार कर बूथ के लिए रवाना किया जाता रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, रिटर्निंग ऑफिसर नीतीश कुमार ने रवानगी से पहले सभी पार्टियों को निष्पक्ष और निर्विघ्न चुनाव कराने के लिए पूरी सतर्कता बरतने की हिदायत दी।
मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में 3.62 लाख मतदाता हैं। 238 केंद्रों के अतंर्गत बने 554 बूथों पर वोट पड़ेंगे। मतदान तीन नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरू होगा। मतदान के लिए 554 कंट्रोल यूनिट, 1108 बैलेट यूनिट, 554 वीवी पैट का इस्तेमाल होगा।