लखनऊ,21 नवम्बर एएनएस । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि पड़ोसी राज्यों विशेष रूप से दिल्ली में कोविड-19 की सेकेंड वेव के दृष्टिगत प्रदेश में पूरी सतर्कता बरती जाए। कोविड-19 से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि कोविड-19 से बचाव के संबंध में लोगों को लगातार जागरूक किया जाए। इस काम में उपयोग किए जा रहे पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और सक्रिय किया जाए। कोविड-19 से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए गृह, ग्राम्य विकास, नगर विकास, राजस्व, स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास विभागों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए।
