लखनऊ में चीनी मंझे के कारण मेट्रो का संचालन हुआ बाधित, नजदीक न करें पतंगबाजी : यूपीएमआरसी

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 16 नवंबर (ए) उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने लोगों से मेट्रो की मौजूदगी वाले स्थानों पर पतंगबाजी नहीं करने की एक बार फिर अपील की है।

यूपीएमआरसी की तरफ से सोमवार को यहां जारी अपील में कहा गया कि गोवर्धन पूजा (जमघट) पर्व के मौके पर शहर में पतंग उड़ाने का रिवाज रहा है लेकिन मेट्रो ट्रेन परिचालन क्षेत्र के आसपास पतंगबाजी से मेट्रो की सेवाओं में बाधा पड़ रही है।

बयान के मुताबिक, आज 16 नवंबर को भी मेट्रो का संचालन चीनी मांझे के कारण कई बार बाधित हुआ, अलबत्ता यह कुछ वक्त के लिए ही रहा। चीनी मांझा युक्त पतंगबाजी जानलेवा भी साबित हो सकती है। लखनऊ मेट्रो 25,000 वोल्ट की धारा प्रवाह वाली ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन की सहायता से चलती है , यदि किसी पतंगबाज का चाइनीज मांझा संपर्क में आ जाता है तो उस व्यक्ति को भी नुकसान पहुंच सकता है।

यूपीएमआरसी ने पतंग विक्रेताओं से अपील की कि वे पतंग खरीददारों को भी जागरूक करें कि वे मेट्रो क्षेत्र के आसपास पतंग न उड़ाएं।