हवाई अड्डे पर महिला यात्री से 84 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, तीन गिरफ्तार राष्ट्रीय February 15, 2023February 15, 2023Asia News ServiceSpread the loveमुंबई, 15 फरवरी (ए) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री के पास से 84 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।.