माफिया अतीक की 50 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति हुई सरकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज July 17, 2024July 17, 2024Asia News ServiceSpread the loveप्रयागराज, 17 जुलाई (ए) माफिया अतीक अहमद की अपराध से अर्जित करीब 50 करोड़ रुपये मूल्य की कुर्क की गई बेनामी संपत्ति को न्यायालय (गैंगस्टर) ने राज्य सरकार के पक्ष में निहित कर दिया है।