जयपुर: पांच मई (ए)।) राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को एक वाहन के पलटने से एक महिला व एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना फतेहपुर के निकट उस समय हुई, जब चालक ने नियंत्रण खो दिया और ‘क्रूजर’ वाहन सड़क पर पलट गया।
पुलिस ने बताया कि घायलों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां 35 वर्षीय सुनीता और सात वर्षीय सुभाष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल 16 अन्य लोगों का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार लोग एक ही परिवार के थे और मंदिर में दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ लौट रहे थे।