नयी दिल्ली: छह मई (ए)
) बैंकॉक से 400 से अधिक लोगों को लेकर मॉस्को जा रहा एयरोफ्लोत का एक विमान मंगलवार को आपातस्थिति में दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
सूत्र ने बताया कि विमान संख्या एसयू273 को केबिन में संदिग्ध धुएं के कारण दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। रूसी विमानन कंपनी एयरोफ्लोत से अभी संपर्क नहीं किया जा सका है। सूत्र ने बताया कि विमान दोपहर करीब 3.50 बजे आपातस्थिति में उतरा। विमान में 400 से अधिक लोग सवार थे।उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार24 डॉट कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह विमान बोइंग 777-300 ईआर है।