देश की रक्षा के लिए समर्पित नायकों पर गर्व करता है भारत : शाह

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 26 जुलाई एएनएस) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि देश उन नायकों पर गर्व करता है जो इसकी रक्षा के प्रति समर्पित हैं और जिन्होंने करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मनों को खदेड़ा था।

करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर देश को मिली जीत की 21वीं वर्षगांठ पर, शाह ने कहा कि “करगिल विजय दिवस” भारत के आत्मसम्मान, असाधारण पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है।

उन्होंने ट्वीट किया, “मैं उन बहादुरों को नमन करता हूं जिन्होंने अपने अदम्य साहस से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मनों को खदेड़ा और वहां फिर से तिरंगा लहराया। देश भारत के उन वीरों पर गर्व करता है जो मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित हैं।”

करगिल की बर्फीली चोटियों में करीब तीन महीने तक चले युद्ध के बाद पाकिस्तान पर जीत की घोषणा करते हुए भारतीय सेना ने 26 जुलाई, 1999 को “ऑपरेशन विजय” के सफल समापन का एलान किया था। युद्ध में 500 से अधिक भारतीय जवानों को शहादत देनी पड़ी थी।