मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में एक बस पलटी, 38 यात्री घायल राष्ट्रीय March 3, 2025March 3, 2025Asia News ServiceSpread the loveलातूर: तीन मार्च (ए) महाराष्ट्र के लातूर जिले में सोमवार को राजमार्ग पर मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में राज्य परिवहन की एक बस के पलट जाने से कम से कम 38 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।